काशी में 24 को होलिका दहन और 25 को खेला जाएगा होली

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
धर्मशास्त्र के अनुसार होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथी में किया जाता है, इस वर्ष दि० २४मार्च २०२४ ई० को दिन में ९बजकर २३ मि०के बाद पूर्णिमा तिथि लग रही है जो रात्रि पर्यन्त २५मार्च को दिन में ११बजकर ३१ मि० तक ही रहेगी , होलिका दहन रात्रिकालीन पूर्णिमा युक्त व भद्रा रहित होना चाहिए, २४मार्च को भद्रा रात में १० बजकर २८ मि० तक रहेगा , अंत: होलिका दहन २४ मार्च रविवार को भद्रा के बाद होलिका दहन करना शास्त्रोंक्त संमत है।
पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने बताया होली व विभूति धारण काशी में दि० २५ मार्च सोमवार को मनाई जाएगी, इस दिन आम के फूल को चन्दन के साथ प्राशन करने से आयु आरोग्यता की प्राप्ति होती है।