आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरेंगे – डॉ0 विरेंद्र विश्वकर्मा

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता बाबतपुर,वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर निवासी मंदीप सोनकर को ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों द्वारा बेरहमी से पिटाई से मौत होने व पुलिस द्वार आरोपितों के गिरफ्तारी न होने पर लोकजन सोशलिस्ट पार्टी सड़क पर उतरेगी।
उक्त बातें शनिवार को लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विरेंद्र विश्वकर्मा परिजनों से मिलने के बाद कहाकि यदि आरोपित एक हफ्ते के अंदर गिरफ्तार नही हुए तो पार्टी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी न होने पर आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलवाने व त्वरित सरकारी लाभ देने की मांग की।
इस दौरान ग्राम प्रधान राजू पटेल, मोतीलाल विश्वकर्मा, शौकत अली, सुनील पटेल, कपिल सोनकर,हरिहर प्रजापति, करिया सोनकर, सेवक पटेल, रमेश विश्वकर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply