मोजर बेयर गेट के सामने दुकानों एवं होटल में हो रही अवैध शराब की बिक्री

जितेंद्र शर्मा
जैतहरी। नगर में स्थित मोजर वेयर पावर प्लांट गेट के सामने स्थित होटल एवं किराना दुकानों सहित कुछ चिन्हित घरों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है और इस अवैध बिक्री पर ना ही आबकारी विभाग अंकुश लगा पा रही है और ना ही जैतहरी पुलिस द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। पावर प्लांट होने के कारण हजारों कर्मचारी प्रतिदिन नौकरी के लिए पावर प्लांट आते हैं लेकिन पावर प्लांट गेट के सामने ही शराब की बिक्री होती है और वहीं आसपास लोग बैठकर शराब पीते हैं जिसके कारण प्रतिदिन वाद विवाद एवं लड़ाई झगड़ा की स्थिति उत्पन्न होती है और क्षेत्र में डर का माहौल बना रहता है। इस वर्ष पूरे जिले में एक ही ठेकेदार का कब्जा है और पूरे जिले में मनमानी के तौर पर गली-गली मोहल्ले मोहल्ले गांव-गांव शराब की अवैध बिक्री कराई जा रही है।

Leave a Reply