समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। महाशिवरात्रि पर पंचकोशी यात्रा में उमड़ी आस्था के समुद्र में भक्तों की भारी भीड़ ने शिवालयों में पहुंचकर दर्शन पूजन कर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।
पंचकोशी तीर्थ यात्रा में लाखों शिवभक्तों ने नङ्गे पाँव पैदल चलकर 75 किमी लम्बी यात्रा पर निकलकर कर तीसरे पड़ाव रामेश्वर धाम से चौथे पड़ाव शिवपुर के लिए प्रस्थान किया। बीच मे हरहुआ उड़िया बाबा हनुमान मंदिर पंचकोशी मार्ग पर शिवभक्तों के लिए ‘जायसवाल महाशिवरात्रि सेवा समिति’ हरहुआ द्वारा निःशुल्क लंगर के लगाकर शिवभक्तो को फलाहार गाजर हलवा,आलू दम,काफी ,चाय,दूध ,फलों में केला, सेवा ,अंगूर,संतरा प्रदान कर तेल मालिश व दवा मुहैया कराया।
आयोजक अरविंद जायसवाल,वीरेंद्र गुप्ता के अनुसार समिति 5 वर्षो से महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की सेवा करता चला आ रहा है। इस पुनीत कार्य से जहां पुण्य की प्राप्ति होती है वहीं सुखद अनुभूति से आनन्दित होते हैं। इस सेवा धर्म,कर्म के वर्तमान के साथ भविष्य व परिवार में खुशहाली ,समृद्धि प्राप्त होती है।
लंगर सेवा में मुख्य रूप से अरविंद जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता,रोशन पटेल, महेश गुप्ता ,शिवम जायसवाल,सुरेश पटेल सहित परिवार के लोगों का सहयोग रहा। हजारों शिवभक्तों ने आत्मा तृप्ति के बाद आशीर्वाद प्रदान किया।