कंपोजिट विद्यालय में प्रगति के पंख, एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम आयोजित

दैनिक समाज जागरण

बीजपुर/ सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बीजपुर में शनिवार को मीना मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत बालिकाओं के विकास और सशक्तिकरण तथा स्वच्छता सम्बन्धित जानकारी दी गयी। मंच के माध्यम से विद्यालयों में स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के महत्व बीमारियों से बचाव और स्वच्छ वातावरण के बारे में जानकारी दी गई।सहायक अध्यापिका संध्या सिंह ने बताया कि स्वच्छता के बारे में मीना मंच की बैठकों में स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया जाता है। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उसे अपनाने के लिए संकल्प लेने के साथ प्रोत्साहित भी किया गया। स्वच्छता के लिए मीना मंच द्वारा स्वच्छता एवं विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। इसमे साफ-सफाई अभियान वाद-विवाद प्रतियोगिता नाटक आदि में शामिल बच्चों माण्डवी कुमारी रोशनी कुमारी मिस्का कुमारी प्रिया पांडेय कौशिल्या कुमारी गुँजन अर्चना ने चार्ट पेपर पर पेन्टिंग बनाया। माण्डवी तथा मनीष द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वच्छता के लिए प्रचार-प्रसार स्वच्छता के महत्व को बताने के लिए मीना मंच द्वारा पोस्टर, बैनर, स्लोगन आदि का उपयोग किया गया।
स्वच्छता के लिए सहयोग हेतु मीना मंच द्वारा स्वच्छता के लिए स्थानीय समुदाय के साथ मिल जुल कर सहयोग किया गया तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि स्वच्छता से बीमारी कम आती है पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है और प्रदूषण कम होता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार पांडेय अध्यापक किरन पाल शालिनी जायसवाल उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply