समर कैंप में बच्चों ने अपने कला,कौशल से मनोरंजन के साथ मितव्ययिता का दिया सन्देश

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
एस0आर0 कॉन्वेंट स्कूल हरहुआ के बच्चों ने तीन दिवसीय समर कैंप के प्रथम दिन आज शनिवार को कॉन्वेंट अनुभाग के छात्र/ छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभागार में अपने कौशल,कला मनोरंजन के साथ मितव्ययिता का खुला सन्देश दिया।
एक समर कैम्प में बच्चों ने अपने नन्हे हाथों द्वारा कई स्टाल लगाए थे।जिसमें नींबू शर्बत, आम का रस , और पन्ना रस, भेल पुड़ी, पानी पुड़ी, ब्रेड पकौड़ा , निशानेबाजी, रंगों पर आधारित कई खेल बच्चों द्वारा सराहनीय आयोजन कर लोगों को लुभाने में कामयाब रहे।
स्टाल का अवलोकन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कौशल,कला,मनोरंजन, बौद्धिकता, मितव्ययिता से लबरेज समर कैंप में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया जो काबिले तारिफ रही।उन्होंने बच्चों के इस कार्यक्रम में खुलकर भाग लेने की सराहना की और स्वयं ,शिक्षकों के संग खरीददारी कर मजेदार व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रीति राय, अशोक कुमार सिंह, आशा यादव, हरजिंदर कौर, सहित सभी अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply