सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा के दीनदासपुर पंचकोशी रोड पर स्थित श्री लंगोटिया हनुमान मंदिर पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा जी महाराज एवं श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज बंगाली बाबा एवं श्री श्री 108 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज बंगाली बाबा के प्रेरणा से मुख्य यजमान इंद्रेश दुबे की देखरेख में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश शोभायात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसके दौरान बुधवार को श्री लंगोटिया हनुमान मंदिर के प्रांगण पर विधिवत पंचांग पूजन के उपरांत राम दरबार की झांकी के साथ 501 महिलाओं द्वारा निकली भब्य कलश यात्रा को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने झंडी दिखाकर रवाना किया।यह कलश शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ जंसा बाजार स्थित शिव जी के मंदिर से होते हुए दीनदासपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः श्री लंगोटिया हनुमान मंदिर पर पहुंचकर कलश शोभा यात्रा समाप्त हुआ।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्यासी अंकित मिश्रा द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।वही कार्यक्रम के मुख्य यजमान इंद्रेश दुबे ने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ गुरुवार से प्रारंभ होगा जिसका पूर्णाहुति सोमवार को होगा उसके बाद मंगलवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर दैवज्ञ रंगनाथ तिवारी,पंडित अश्वनी मिश्र, मुख्य यजमान इंद्रेश दुबे,राकेश सिंह अंकित मिश्रा,अनुराग सिंह लकी, शुभम मिश्रा,अखिलेश पांडेय, मुकेश पांडेय रिंकू,गणेश बाबा, कालिंद्री पांडेय,शैलेश दुबे, आशीष सिंह,गोपाल सिंह,सतीश चौबे,अंकित मिश्रा,प्रीतेश दुबे, विवेक सिंह,डॉक्टर शिवम सिंह इत्यादि क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply