समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
नेहरू युवा केंद्र मेरठ माय भारत युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय सरकार द्वारा शनिवार को मेरठ जनपद के वेलकम आलिब्स होटल में पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दुष्यंत कुमार चौहान समन्वयक एन एसएस चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ रहे। इस मौके पर वाराणसी जनपद से आए कुल 27 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य है।आदान-प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से वाराणसी के युवा मेरठ के क्रांतिकारी धरती एवं सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। वही सरकार द्वारा किया गया यह पहल सराहनीय है। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर वैश्विक डवास जिला युवा कल्याण अधिकारी मेरठ ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित युवाओं के अंदर जोश भरी। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में वाराणसी जनपद से कुल 27 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी यशवंत यादव ने भी उपस्थित युवाओं को अपने वक्तव्यों से मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अंकुर कुशवाहा द्वारा किया गया वही उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में युवाओं से कहा कि वाराणसी मेरठ की संस्कृति एक है। दोनों जनपदों का भगवान शिव की महत्ता को लेकर एक अलग स्थान है। दोनों जनपद पौराणिक दृष्टि से एक दूसरे के पूरक है। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार नरेंद्र त्यागी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से संदीप कुमार, राकेश यादव, देवेन्द्र पटेल,आदर्श जायसवाल विशाल पटेल सुरेंद्र कुमार, संध्या पटेल, रितु यादव, फुलगेना देवी, नेहा पटेल सहित वाराणसी जनपद के युवा उपस्थित रहे।