समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
आज रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेसीपुर , आदर्श ग्राम परमपुर , कनेरी में जल जीवन मिशन “हर घर जल योजना” अंतर्गत स्थापित नलकूपों का शुभ उद्घाटन कर खेवसीपुर के 2475 , आदर्श ग्राम परमपुर के 3413 व कनेरी के 3819 लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर घर नल से स्वच्छ जल की प्रतिबद्धता को दर्शाते विधायक रोहनिया डॉक्टर सुनील पटेल ( प्रदेश उपाध्यक्ष अपना दल एस ) ने उद्घाटन किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा कार्यालय प्रभारी मानस सिंह जिला अध्यक्ष युवा मंच विनोद पटेल सहित समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान , चल चल विभाग के अपर अभियंता , जेई , एई , सहित एल एण्ड टी लिमिटेड के अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।