आयकर सेमिनार में आयकर अधिकारियों ने टीडीएस के सभी प्रावधानों की दी पूर्ण जानकारी

पूर्णिया/दैनिक समाज जागरण/प्रवीण भदौरिया

जिला उद्योग केंद्र के सभागार में सोमवार को आयकार विभाग द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य रुप से टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत रुप से चर्चा की गई। सेमिनार में आयकर अधिकारी सुबोध कुमार राय, आयकर निरीक्षक राजकिशोर साह, वरीय कर सहायक नंदन प्रसाद मौजूद थे। श्री राय ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया कि फाईनांस एक्ट-2021 में जोड़े गए 194Q सेक्शन की जानकारी बेहद जरुरी है। इसमें 50 लाख रुपये से उपर के पेमेंट पर व्यापारी को 0.1 प्रतिशत टीडीएस काटना जरुरी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जिस व्यापार के पास पैन कार्ड नहीं होगा उसके पेमेंट से 5 प्रतिशत टीडीएस के रुप काटना आवश्यक है। इस दौरान डीआईसी के कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सवाल-जवाब भी अधिकारियों से किए। इस सेमिनार में जिला उद्योग केंद्र के जीएम सुशील कुमार सहित कर्मियों में प्रभु मंडल,मनीष कर्ण, दामोदर विश्वास आदि लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए।