9 अगस्त से युभीके कॉलेज कड़ामा में होगा अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

मुख्य अतिथि होंगे कुलपति प्रो. डॉ.बी एस झा,रोजगार परक शिक्षा पर छात्र-छात्राओं का करेंगे ज्ञानवर्धन

आयोजन को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सह क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉ. माधवेंद्र झा की अध्यक्षता में की गई बैठक आयोजित

पुरैनी/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता को लेकर युभीके कॉलेज कड़ामा में तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हो चुकी है. आयोजन को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य सह क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर माधवेंद्र झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.मालूम हो कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के क्रीड़ा विभाग के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया गया है उक्त कैलेंडर के अनुसार युभीके कॉलेज कडामा में 9 अगस्त से दो दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में मधेपुरा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर विमलेंदु शेखर झा सहित विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम, दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कमिटी का गठन, खेल में भाग लेने के लिए विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने पर चर्चा सहित कई अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
आयोजन को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों कार्यक्रम पदाधिकारी, आईटी सेल के निदेशक डॉक्टर सिप्पू कुमार, पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी, कैशियर भगवान मिश्र सहित कई अन्य को कमिटी का सदस्य बनाया गया है.
आयोजन को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है प्रधानाचार्य डॉक्टर माधवेंद्र झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के द्वारा जो भरोसा युभीके कॉलेज कड़ामा पर दिखाया गया है, उसमें महाविद्यालय पूरी तरह से खड़ा उतरेगा और आयोजन को पूरी तरह से सफल करके क्रीडा विभाग में एक बार फिर से अपने झंडा बुलंद करेगा.
नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन
9 अगस्त को ही सत्र 2024/25 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु महाविद्यालय परिसर के बहुउद्देशीय भवन में फ्रेशर्स डे का आयोजन किया जाना है, इस दौरान महाविद्यालय में नामांकित पुराने छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति की जाएगी, साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉक्टर बी एस झा के द्वारा रोजगार परक शिक्षा पर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया जाएगा.
इसके अलावा छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने के लिए जागरूकता हेतु डीआरसीसी मधेपुरा के द्वारा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी जाएगी.