निरीक्षी जज ने व्यवहार न्यायालय भ्रमण किया ,दिया आवश्यक निर्देश।



दैनिक समाज जागरण अनिल कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ औरंगाबाद( बिहार)
औरंगाबाद (बिहार) 5 नवंबर 2022:- व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय ने शनिवार को भ्रमण किया और आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण में कई आवश्यक निर्देश दिए, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पहली बार किसी निरीक्षी जज को कोर्ट में आते जाते अधिवक्ताऔ का हाल चाल लेते देखा, और उनसे न्यायिक कार्य कि सक्रियता की जानकारी ली तथा परीसर में साफ सफाई बनाये रखने में सहयोग की अपील की, मुवक्किलों से भी बेठने की जानकारी ली पिने कि पानी मिलती है पूछा, कोई असुविधा तो नहीं है पूछा, जेल से पेशी के लिए आए कैदी से भी जेल के अंदर का हालचाल लिया, हर कोर्ट के अंदर घड़ी लगाने को कहा, प्रतिदिन के डेटलिस्ट अलग अलग सामुहिक प्रकाशित करने को कहे, मुवक्किलों को बेठने के लिए जगह जगह बेंच लगाने की बात कही, कैदीयों को भी जेल में पढाई जारी रखने की आग्रह किया, सभी कोर्ट में घुम -घुम कर कार्यवाही देखें, जिला जज इजलास को हेरिटेज भवन के कारण सभी को सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही, कोर्ट में मोबाइल युज न करने और मास्क पहनने की बात कही,कोरोना काल में न्यायिक कार्य बाधित रहने से मुवक्किलों के परेशानी देखते हुए न्यायालय संचालन में अधिवक्ताओं से पूर्ण सहयोग की बात कही,
उत्पाद कोर्ट में दस हजार से अधिक वाद लम्बित मामलों में तेजी लाने को स्पेशल पीपी से आग्रह किया तथा उत्पाद के दोनों कोर्ट एक ही छत पर करने का आदेश दिया,

जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह ने निरीक्षीजज से तीन मांग की पहला कोर्ट में अधिवक्ताओ के बेठने की सीटें बढ़ाई जाए,विधुत न्यायालय औरंगाबाद में भी स्थापित हो, और साल भर से खाली सबजज के कई कोर्ट के रिक्तियां भरी जाएं ताकि सिविल वादों के सुनवाई में तेजी आए,

निरीक्षी जज ने युवा अधिवक्ताओं से भी आग्रह किया कि आप अपने कार्य में पुर्ण ईमानदारी से समर्पित हो और प्रतिदिन पांच कोर्ट में बहस सून अपनी योग्यता बढ़ाए।