मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण
हजारीबाग सदर जिला परिवहन कार्यालय, हजारीबाग में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया जिसमे जिला परिवहन पदाधिकारी बैधनाथ कामती पुलिस उपाधीक्षक, यातायात हजारीबाग, मोटर यान निरीक्षक सहित जिला परिवहन कार्यालय तथा पुलिस विभाग के कई कर्मचारी एवं पदाधिकारी सहित 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सर्व प्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों तथा प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाई गई तथा उनको अपने नजदीकी न्यूनतम तीन लोगो से यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाने की बात की. इसके पश्चात् जिला परिवहन कार्यालय से त्रिमूर्ति चौक होते हुए मे मैराथन का आयोजन किया गया जो दो ग्रुप में विभाजित की गयी एक पहले ग्रुप में लडको के बिच दौड़ करायी गई जिसमें लगभग 600 पतिभागियों ने हिस्सा लिया जबकि लडकियों के ग्रुप में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
पुरुषो के दौड़ में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागी क्रमश कामेश्वर मेहता, राज राजपूत तथा सुजीत कुमार मेहता तथा महिलायों के दौड़ में क्रमश तरुण कुमारी, मंजू कुमारी तथा रानी कुमारी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें ट्रौफी तथा सड़क सुरक्षा लोगो लगा जर्सी प्रदान की गयी. उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो के पालन के प्रति लोगो को जागरूक करना था . ज्ञात हो की जिले में दिनांक – 01-01-2025 से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 मनाया जा रहा है जो अब समापन की और बढ़ रही है तथा शहर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है जिसमे जिला परिवहन कार्यालय सड़क सुरक्षा कोषांग के द्वारा जगह जगह नुक्कड़ नाटक के मध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके अलावे एल ई डी वाहन तथा जागरूकता रथ में माध्यम से शहर के सुदूर वर्ती गावो में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इसका असर भी देखने को मिल रही है शहर में लोग यातायात नियमो के पालन करते हुए देखे जा रहे है. इसी कड़ी में आज रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन किया गया था उक्त मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कामती के द्वारा लोगो से आग्रह करते हुए कहा कि जितने लोग आज बीमारियों से नहीं मरते उससे अधिक लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां रहे है । अतः लोग कड़ाई से यातायात नियमो का पालन करे तथा खुद भी सुरक्षित रहे और दुसरो को भी सुरक्षित रखे.