जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन*

समाज जागरण दीपक कुमार छत्तरपुर
पलामू जिला के शनिवार को छतरपुर प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पलामू के माध्यम से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जागरुकता सह सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष साहू, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार , सीडीपीओ शिला कुमार , बीएओ , बीपीओ , बीपीएम , मुखिया , प्रखंड कर्मी के अलावा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे । शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति भी प्रदान किया गया ।
     किसानों के बीच सरसों बीज,चना बीज का वितरण किया गया , सावित्री बाई फुले योजना के तहत पांच लोगों को राशि वितरण किया गया , मईया सम्मान योजना एवं पेंशन योजना के तहत के दस लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई , तीन विकलांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया वही jslps के माध्यम से 15 लाभुकों को आई कार्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गए ।