उन्मुक्त वातावरण में खूब उड़े रंग गुलाल
धनपुरी। हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज, कोयलांचल क्षेत्र, धनपुरी-बुढ़ार के द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर दिनांक 19 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम हर्ष और उल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पमाला अर्पित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के ललाट पर सभी ने गुलाल का तिलक लगाया।
तत्पश्चात होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने संगीत के धुन में एक दूसरे के मस्तक पर गुलाल का तिलक लगाया व एक-दूसरे को होली की बधाई दी वहीं बच्चों ने भी खूब गुलाल उड़ाया। सभी होली के गीतों पर खूब थिरके महिलाओं के मनमोहक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने स्वादिष्ट स्वल्पाहार का लुत्फ उठाया।
स्वजातीय जनों ने कहा कि हमें अपने त्योहारों को उन्मुक्त होकर उल्लास भाव एवं पवित्र मन से मनाना चाहिये क्योंकि सनातन धर्म में प्रत्येक त्योहारों को मनाने के पीछे विशेष महत्व होता है। होली में अबीर गुलाल से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इनकी रही उपस्थिति
होली मिलन कार्यक्रम श्री सतीश राय के निवास में आहूत की गई थी जिसमें आनन्द मोहन जायसवाल, केशव राय, पी.के. भगत, सुनील राय, अजय जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, अरुण जायसवाल (बबलू), अनिल जायसवाल (आजाद चौक), मनीष जायसवाल (एड.), सतीश राय, नारायण जायसवाल, जुगन्ती बाई जायसवाल, ललिता जायसवाल, बबिता जायसवाल, बिन्दा भगत, शान्ति जायसवाल, सरिता जायसवाल, माया जायसवाल, रश्मि जायसवाल, चन्द्रकिरण जायसवाल, शैलू राय, सुधा राय, नितिमा जायसवाल, वीणा जायसवाल, ममता राय, अलका राय, स्मिता जायसवाल, जानकी राय, जगमोहन जायसवाल, अरुण राय (मुन्ना), अक्षांश जायसवाल, शिवम जायसवाल, मुकेश चौकसे, रामप्रकाश जायसवाल (मनीष), रतन चौकसे, दुर्गा राय, हरीष राय, अभय जायसवाल, आकाश जायसवाल, स्नेहा राय, पूनम राय, ऋतु चौकसे, समीक्षा राय, पीहू राय, अंजू जायसवाल, बीना राय, कल्पना राय, सौम्या भगत, मानसी चौकसे, शिवबालक जायसवाल, सौरभ राय, सुमित राय, कमला राय, उत्कर्ष जायसवाल, शुभम जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।