कलयुगी मां ने अपने दो बच्चे के शिवनाथ नदी में लगाई छलांग, दो दिन दोनों बच्चों की लाश तैरती हुई मिली।

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर/मस्तूरी । पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगाँव निवासी गौतम निषाद पिता छन्नू लाल निषाद उम्र 28 वर्ष ने गुरुवार को पचपेड़ी थाना में उपस्थित होकर सूचना दिया की उनकी दो बेटियां सुबह से गायब है। प्रार्थी गौतम ने बताया की उसकी बड़ी पुत्री आरवी निषाद उम्र 5 वर्ष एवं दूसरी बेटी अनिका निषाद उम्र 2 वर्ष के आसपास है जो सुबह खेलते खेलते अचानक दोनो बहने गायब हो गई। जब कुछ देर तक दोनो बच्चिया दिखाई नही दी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरु की पुरा का पुरा गांव लापता बच्चियों को ढूंढ़ने मे लगी है फिर भी कही पता नहीं चल सका।तब गुमशुदा बच्चियों के परिजनों ने पचपेड़ी थाना पहुंच लापता बच्चियों के गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पचपेड़ी थाना स्टाफ खोजबीन में लगी हुई थी कि गुरुवार की शाम 7 बजे पुलिस के पूछताछ पर दोनों बच्चे की मां सावित्री निषाद ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात पास के ही शिवनाथ नदी में उसकी मां ने दोनों बच्चे के साथ नदी में आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाई थी। लेकिन दोनों बच्चे तेज पानी के बहाव में बह गए और मां वापस तैरते हुए घर आ गयी। गुरुवार को ही पचपेड़ी पुलिस मां और पिता को उठाकर आगे की पूछताछ के लिए थाना लेकर आ गई थी। और मां के बताए अनुसार एसडीआरएफ की टीम के साथ सुबह से नदी में दोनों बच्चे की खोजबीन जारी की गई।शुक्रवार की सुबह 10बजे आमगांव से करीब 7km.की दूरी मे ग्राम कोकड़ी मे शिवनाथ नदी मे बने एनिकट के पास बड़ी लड़की आरवी उम्र 5 वर्ष की शव को ढूंढ लिया गया। और 3 बजे दोपहर छोटी बेटी अनिका निषाद 2 वर्षीय की लाश भी 9 किलोमीटर दूर ग्राम मनवा नदी किनारे से एसडीआरएफ की टीम के दवारा बरामद कर ली गई । मामले में पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है, की यह घटना कैसे हुई है।

गौतम निषाद के दो ही बच्चे थे पेसे से राज मिस्त्री का कार्य करता है। परिजनों के बताए अनुसार उसकी पत्नी सावित्री की विगत 2 महीने से तबीयत बहुत ज्यादा ही खराब रहती थी जिसकी इलाज के साथ-साथ झाड़-फूंक द्वारा भी इलाज चल रहा था।

2 दिन हो गए हैं घटना को घटे और पचपेड़ी पुलिस अभी भी पूर्ण रूप से मामले का खुलासा नहीं कर पा रही है अभी भी जांच में जुटी है।

आरोपी सावित्री का कहना है कि घर वाले उसे नहीं भाते थे इसलिए गुस्से में आकर रात में दोनों बच्चे के साथ आत्महत्या करने गई थी लेकिन पानी में छलांग लगाने के बाद वह नहीं मर पाई तैरते हुए वापस घर आ गई, तेज बहाव होने के कारण दोनों बच्चे नदी में बह गए।