दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद दिनांक 7- 3 -25 को आई एम ए भवन निकट बच्चा पार्क मेरठ में 1857 के क्रांति नायक शहीद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा कमलेश आर्या प्रबंधक आर्य सुगंध संस्थान मुसेपुर को 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में (नारी शक्ति सम्मान 2025 )से सम्मानित किया गया यह सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती नूपुर गोयल जी आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी मेरठ, श्री सौरभ गंगवार जी नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ ,श्रीमती प्रतीक्षा सिंह जी उप जिलाधिकारी मवाना मेरठ, श्री तस्वीर सिंह चपराना जी चेयरमैन शहीद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया सम्मान मिलने पर आश्रम परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी बच्चे और बड़े एवं स्टाफ खुशी से झूम उठे एवं सभी ने आर्या जी को बधाई दीं।