कानपुर : कांग्रेसी नेता होटल सेक्स रैकेट मामले में जांच तेज, पक़ड़ी गईं 6 लड़कियां और दलाल

सुनील बाजपेई
कांनपुर। यहां घंटाघर के होटलों के बाद रेल बाजार में भी कांग्रेसी नेता के होटल में भी सेक्स रैकेट का संचालन पकड़ा गया। यहां से एक दलाल और 6 कॉलगर्ल को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच भी तेज कर दी गई है।
अवगत कराते चलें कि बीते शनिवार रात पुलिस ने संतोष राज होटल में छापेमार कर 6 कॉलगर्ल और एक दलाल को पकड़ा है। यहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामाग्री भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक जिस होटल में देहव्यापार का धंधा संचालित हो रहा था, वो एक कथित कांग्रेस नेता के भाई का बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता के भाई ने होटल राजू शर्मा नाम के शख्स को लीज पर दे रखा था।
रेलबाजार थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर एक के ठीक सामने संतोष राज नाम का होटल कथित कांग्रेस नेता राजेश सिंह के भाई प्रकाश सिंह का बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने सफाई देते कहा है कि यह होटल उनका नहीं बल्कि उनके भाई का है। भाई ने यह होटल पांच साल पहले राजू शर्मा को लीज पर दिया था। वहीं, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि संतोष राज होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है।
यहां पुलिस के दाखिल होते ही होटल में हड़कंप मच गया। होटल के कर्मचारी पीछे के दरवाजे से भाग निकले। पुलिस जब होटल की दूसरी मंजिल पर पहुंची, तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। महिला पुलिस कर्मियों ने होटल की दूसरी मंजिल से 6 युवतियों को हिरासत में ले लिया। वहीं, पुलिस ने रायबरेली निवासी दलाल हितेश को रेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने 21,370 बरामद किए हैं। हितेश कस्टमर को लाने का काम करता था। एडीसीपी अक्स पटेल ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर यहा पूर्वी टीम की क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की।