कावड़ यात्रा एवं ताजिया को लेकर प्रशासन अलर्ट सीओ एवं कोतवाल ने संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

दैनिक समाज जागरण विजेंद्र सिंह गुन्नौर




थाना कोतवाली गुन्नौर परिसर में बुधवार को कावड़ यात्रा एवं ताजिया जुलूस यात्रा निकलने को लेकर क्षेत्रधिकारी संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल पुनिया ने संभ्रांत प्रधानों व मुस्लिम समाज‌ लोगों के साथ कावड़ यात्रा व ताजिया जुलूस पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, कावड़ जाने के लिए हरिद्वार ब राजघाट गंगा तट से काबडियें जल भरकर गुन्नौर के पाताली शिव मंदिर, प्राचीन शिव पार्वती मंदिर हिरोनी, हरि बाबा धाम आदि स्थानों पर जलाअभिषेक करते है, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा पर किसी भी तरह से मीट की दुकानों पर प्रतिबंध है कोई भी मीट की दुकान व शराब की दुकान खुलनी नहीं चाहिए अगर कहीं खुली पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह पुनिया ने कहां की शांति व्यवस्था बनाए रखें ताकि कावड़ यात्रियों एवं ताजिए धारों को कोई परेशानी ना हो किसी प्रकार से अशांति फैलती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे और दंगाइयों को वक्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर प्रधान देवपाल पाल यादव, दयायाम ,रोहित यादव,पूर्व प्रधान जफर ,सुरेश ,तेजपाल सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं संभ्रांत लोग मौजूद रहें ।