*दैनिक समाज जागरण अखिलेश सिंह ब्यूरो हरदोई*
हरदोई। शासन के कार्यक्रमानुसार 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से गांधी भवन में कारगिल युद्ध के शहीदों की वीर नारियों एवं युद्ध के प्रतिभागी रहे सैनिकों को सम्मानित कर समारोह पूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सबसे पहले सोल्जर बोर्ड चौराहा स्थित अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद गांधी भवन में आयोजित कारगिल विजय दिवस एवं सम्मान समारोह में पहुंचकर शहीदों के शिलापट पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहीदों की वीर नारियों वह युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार का स्वागत किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कारगिल शहीद लांस नायक आबिद खां, सेना मेडल की वीरनारी श्रीमती फिरदौस बेगम को सम्मानित करते राष्ट्ररक्षा में हुए बलिदान को सर्वोच्च बताया। डीएम ने कहा कि सैनिकों की सजगता, त्याग और बलिदान से ही देश की सीमाएं और नागरिक सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीदों एवं सैनिकों के परिवारीजनों का सहयोग सभी का दायित्व है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी ने भी विचार रखे। जिलाधिकारी ने एसपी श्री द्विवेदी एवं सीडीओ सुश्री आकांक्षा राणा के साथ कारगिल युद्ध के सहभागी सैनिक नायक महेंद्र कुमार शुक्ल, सूबेदार अजीत सिंह, नायब सूबेदार विनोद कुमार सैनी, हवलदार संजय कुमार सिंह, हवलदार पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, सार्जेंट विजय सिंह कनौजिया, सूबेदार खुशीराम यादव, नायक आरके अवस्थी, सूबेदार गोरखनाथ मिश्र, नायक सर्वदमन सिंह और सूबेदार सुशील कुमार सिंह के साथ भारत-पाक युद्ध 1971 के सहभागी रहे दफेदार विशाखा सिंह सेना मेडल को नकद धनराशि, स्मृतिचिह्न व अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। कारगिल युद्ध में शामिल रहे और मेंशन-इन-डिस्पैचेज पुरस्कार से पुरस्कृत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्र ने और भारत-पाक युद्ध 1971 में शामिल रहे दफेदार वशाखा सिंह ने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित कर दिया।
गायिका श्रीमती वन्दना गुप्ता ने देशभक्ति गीत एवं लोकगीतों से समारोह में उल्लास भरा। तो कवि निशानाथ अवस्थी निशंक एवं पूर्व सैनिक कवरिंग अवस्थी ने अपनी कविताओं से माहौल को शौर्यमय बनाया। छात्रा क्षमा सिंह ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डाला। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओपी मिश्र ने आभार जताया। संचालन अधिवक्ता महेश मिश्र ने किया। समारोह में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुरेश अग्निहोत्री, डीएससीएल शुगर मिल हरियावां के मेजर अमित कुमार, एसबीआई के अधिकारी, पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउण्डेशन के एमपी सिंह, ब्रजेश यादव व पदाधिकारी, सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा मिश्र, पत्रकार अभयंकर गौड़, सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक अजय सिंह, विनोद कुमार, राकेश कुमार, लता आदि रहे।