कांफ्रेंस की पत्रिका का हुआ लोकार्पण
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के द्वारा खेल विज्ञान पर राष्ट्रीय स्तर की सातवी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 14 – 15 दिसंबर को प्रगति मैदान, दिल्ली में स्पोर्ट्स इंडिया 2023 के साथ किया जा रहा है
कांफ्रेंस की पत्रिका का लोकार्पण कुश्ती जगत के विख्यात खिलाड़ी अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी संदीप मान और अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर के हाथो से पेफी कार्यालय में हुआ .
कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. पीयूष जैन ने बताया की हर वर्ष की भांति पेफी के द्वारा इस कांफ्रेंस का आयोजन प्रगति मैदान में स्पोर्ट्स इंडिया 2023 के साथ मिलकर किया जा रहा है जिसमें देश भर से खेल विज्ञानी, देश में खेलों के विकास में विज्ञान का योगदान पर चर्चा करेंगे और नई-नई रिसर्च फाइंडिंग के बारे में खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को जागृत किया जाएगा जिससे वह अपने खिलाड़ियों की परफॉरमेंस बड़ा कर उन्हें मैडल के लिए तैयार कर सकें. उन्होंने बताया की पूरे विश्व में खेल विज्ञान के क्षेत्र में क्रान्ति हुई है जिसका फायदा खिलाड़ियों को मिल रहा है इसीलिए विकसित देश हमसे अधिक मैडल ला रहे है, अब हमारे देश में भी इस तरह की गतिविधियों की भी जरूरत है जिससे हमारे खिलाड़ी और अधिक मैडल ला सकें और निश्चित रूप से यह कांफ्रेंस खेल विज्ञान के जगत में एक मील का पत्थर साबित होगी.
अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी सुजीत मान और राजिव तोमर ने इस अवसर पर कहा कि खेल विज्ञान की खिलाड़ी की परफॉरमेंस बढाने में अहम् भूमिका होती है और हर खिलाड़ी के लिए यह एक महत्वपूर्ण विषय है जिसके द्वारा वह अपनी परफॉर्मेंस में निखार लाकर विश्व स्तर पर अपने नाम कमा सकता है मेडल ला सकता है और देश का नाम रोशन कर सकता है. मुझे ख़ुशी है की पेफी के द्वारा इस तरह की कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है.
ज्ञात हो की विगत कुछ वर्षो में देश में खेल विज्ञान के क्षेत्र में खेल मंत्रालय के द्वारा कई नए कदम उठाये है और इस विषय पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा रहा है इसके अंतर्गत देश भर में स्पोर्ट्स साइंस के नए-नए कोर्स से चालू किए गए हैं और उनसे प्रशिक्षित विद्यार्थी साईं और फेडरेशन से जुड़कर खिलाड़ियों के विकास में योगदान दे रहे हैं.
डॉ. जैन ने देश भर के खेल विज्ञानियों, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.
अधिक जानकारी के लिए आप 7011067664 पर संपर्क कर सकते है
