तुलसीसदन में किसान मेला/गोष्ठी तथा कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम २६ जुलाई को -सीडीओ

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने बताया है कि कृषि की नवीनतम तकनीक से रबी 2024-25 में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद में कृषि निवेशों, खाद, बीज, सिंचाई, विद्युत इत्यादि की उपलब्धता एवं तकनीकी प्रचार प्रसार हेतु सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत दिनांक 26 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से तुलसीसदन (हादीहाल) में जनपद स्तरीय खरीफ किसान मेला/गोष्ठी तथा कृषक वैज्ञानिक वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित क्रिया कलापों एवं शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाओं की जानकारी, प्रदर्शनी/स्टाल के माध्यम से मेले में भाग लेने वाले कृषकों को जानकारी दी जायेगी