
कृषि कोऑर्डिनेटर ने कहा बेहतर ढंग से कार्य निर्वहन करने वाले कर्मियों को अवकाश प्राप्त करने के बाद भी याद किया जाता है। ये पब्लिक के लिए रत्न के सम्मान व विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं ।
दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, सत्यदेव सिंह, हसपुरा प्रखंड़
औरंगाबाद (बिहार) 03 जनवरी 2023:- किसी भी सरकारी नोकरी करने वाले को सरकार के अनुरूप योगदान व रिटायरमेंट होना सतत प्रक्रिया है, पर कार्यों में बेहतर ढंग से कार्य निर्वहन करने वाले कर्मियों को बाद में भी याद किया जाता है। ये पब्लिक के लिए रत्न के सम्मान व विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं। उक्त बातें प्रखंड कृषि कोडिनेटर उमेश सिंह के रिटायरमेंट पर विदाई समारोह में दाउदनगर प्रखंड कृषि कोडिनेटर डा.सजय कुमार ने हसपुरा ई-किसान भवन के सभागार में कहीं।
उन्होंने कहा सभी कर्मियों को उमेश सिंह से कार्य अनुभव से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने सभी कार्यों को समय से निष्पादन करते थे। सरकारी कार्य को निपटारा करना उनकी सोंच थी। सेवा काल में बेहतर कार्य करने वाले ही अच्छा करते हैं।सेवानिवृत्त उमेश कुमार ने ने कहा मुझे सबका सहयोग मिला जहां भी रहूं यह सदैव याद रहेगा।विदाई समारोह का संचालन कृषि कोडिनेटर ब्रजेश कुमार ने किया।
कृषि कोडिनेटर धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, पृथ्वीराज कुमार , अशोक कुमार, किसान सलाहकार जय प्रवीण कुमार, विनोद कुमार,हिमांशु कुमार,विकास कुमार,अंबुज कुमार,पुष्पा कुमारी, एटीएम महिमा कुमारी, विवेक कुमार सहित सभी कृषि कर्मियों ने अंगवस्त्र देकर उन्हें विदाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।