
*
संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला पलामू झारखंड
मामला सतबरवा प्रखंड के लोहरा पोखरी गांव का है जहां कृषि मित्र मनोज शर्मा के द्वारा समयनुसार किसानों के बीच खरी फसल बीज वितरण नहीं किया जाता है जिससे किसानों को खेती करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन समयनुसार बीज वितरण नहीं करने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त रहता है जिसकी शिकायत वरीय अधिकारियों के पास जाकर करते हैं तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है जिससे सतबरवा गांव में कई किसानों को खेतीहर जमीन बंजर भूमि रह जाती है एक तरफ प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को खेती करने के लिए लोन व कई तरह की सुविधा दी जाती है तो दूसरी ओर कृषि मित्र के द्वारा बीजों का कालाबाजारी किया जा रहा है जिससे किसान निराश होकर खेती करने में मजबूर वा नाराज रहते हैं लेकिन किसी भी अधिकारियों द्वारा कृषि मित्र मनोज शर्मा पर कार्रवाई व निरीक्षण नहीं किया जाता जिससे लगातार कालाबाजारी का खेल जारी रहता है और मुख दर्शक रहते हैं समस्त अधिकारी क्यों?