पिछड़े वर्गों की सच्ची हितैषी बहन कु0 मायावती: बी0 सागर

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। देश में सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा के निर्देश पर समस्त अन्य पिछड़े वर्ग के अंतर्गत भाईचारा बनाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए चार बार के शासनकाल में पिछड़े वर्ग के लिए लिए गए उनके हित में जो फैसला एवं सरकार द्वारा काम किए गए पूरे देश के किसी प्रदेश में किसी अन्य सरकार द्वारा काम नहीं हुआ। बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़े वर्ग अल्पसंख्यक सर्व समाज में गरीब तबके के लोगों के लिए युद्ध स्तर पर काम किया ।तथा कानून का राज्य स्थापित किया इस बात को बूथ स्तर पर लोगों को बताने के लिए बी0 सागर जी ने बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभा के अंतर्गत निम्न लिखित स्थान व सेक्टर एवं निर्धारित तिथियों में आयोजित किया गया हैं। जिसकी जानकारी दी गई। इस बैठक को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया इस दौरान रमेश कुशवाहा जिला संयोजक, डॉ रामावतार चौहान पूर्व जिला महासचिव, अमन मौर्या, बलवंत रंगीला, संजय कनौजिया जिला सचिव, बाबूराम प्रजापति संयोजक, संजय ठाकुर राणा सुभाष राव अंबेडकर, कृष्ण कुमार गिरी टाम बाबा, देवी शरण भारती प्रभारी, रामेश्वर आजाद, सत्य प्रकाश जायसवाल जोन प्रभारी, जय प्रकाश गौतम, विश्वनाथ प्रसाद अग्रहरी, कमलेश पाल आदि लोग रहे। बैठक की तैयारी का विवरण जो इस प्रकार है। 01, रॉबर्ट्स गंज विधान सभा में 24 मई 2025 को सेक्टर डाला में दोपहर 12 बजे, 02, ओबरा विधान सभा में 25 मई 2025 को सेक्टर खजुरा में समय दोपहर 01 बजे, 03, दुद्धी विधान सभा में 26 मई 2025 को सेक्टर किरविल समय दोपहर 2:30 बजे, 04, घोरावल विधान सभा में 29 मई 2025 दोपहर 02 बजे। अतः आप सभी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं पूर्व पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त स्थान व तिथि पर अन्य पिछड़े वर्ग के मिशन मूवमेंट विचारधारा से जुड़े पार्टी के सभी शुभ चिंतक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply