दैनिक समाज जागरण
संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका
फुल्लीडुमर थाना की पुलिस शुक्रवार की सुबह 6:45 पर चोरी कांड संख्या 721/2022 के नामजद अभियुक्त चंदन कुमार उर्फ लड्डू कुमार देव को बड़े ही नाटकीय अंदाज में थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया है| पुलिस थाना के पुलिस पदाधिकारी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर 2022 को रात्रि 1:00 बजे हथियापत्थर गांव के नंदकिशोर राय के नास्ता दुकान लेटाबरन मोड़ पर चोरी की घटना हुई थी| जिसकी शिकायत पीड़ित ने फुल्लीडुमर थाने से की |चोरी की सूचना पाकर फुल्लीडुमर थाना की पुलिस मौके पर से ही चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गया था| वही चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए फुल्लीडुमर थाना की पुलिस बड़े ही नाटकीय अंदाज में शुक्रवार की सुबह इटहरी गांव के नामजद अभियुक्त चंदन कुमार देव उर्फ लड्डू कुमार देव जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था उसे थाना अध्यक्ष आलोक कुमार, एसआई राजीव रंजन, एएसआई महेंद्र सिंह, चौकीदार एवं बीमपी जवानों के सहयोग से रजौन बहियार के इटहरी गांव के चूड़कू के बोरिंग के पास बने झोपड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया| जिसका शुक्रवार को ही फुल्लीडुमर अस्पताल में कोविड-जांच के बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है|