जलभराव तथा शेडो मे गंदगी व अतिक्रमण को लेकर वकीलों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

जलभराव तथा शेडो मे गंदगी व अतिक्रमण को लेकर वकीलों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

डग्गामारी को लेकर एसपी से की कार्रवाई की मांग
समाज जागरण

विश्वनाथ त्रिपाठी,/ अरुण कुमार

लालगंज, /प्रतापगढ़। तहसील परिसर में जलभराव तथा सार्वजनिक शौचालयों के साथ वादकारी शेडो मे गंदगी आदि समस्याओं को लेकर शनिवार को अधिवक्ताओं ने डीएम तथा एसपी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने समस्याओं के समाधान का वकीलों को भरोसा दिलाया है। वहीं नगर के चौक पर डग्गामारी तथा रोडवेज यात्री सेवाओं के अतिक्रमण को लेकर भी वकील खफा दिखे। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से चौक पर रोज डग्गामारी के कारण लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने डीएम व एसपी से इस बात की नाराजगी जताई कि पुलिस बाजार में आम लोगों के वाहनों का जबरिया आनलाइन चालान कर सरकारी जुर्माने का लक्ष्य पूरा कर रही है। बाजार मे बनी नाली की सफाई न होने से भी लोगों को हो रही परेशानी की तरफ भी वकीलों ने ज्ञापन के जरिए प्रशासन से समाधान कराए जाने को कहा है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अतिक्रमण को लेकर प्रभावी कार्रवाई शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापनदाताओं मे पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, केके शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, महामंत्री शेष तिवारी, अखिलेश द्विवेदी, प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष बीके तिवारी, विपिन शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।