लीलागर नदी के बाढ़ मे फंसे युवक को पचपेड़ी पुलिस ने 4 घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह (टांगर) से पचपेड़ी पुलिस को फोन से शाम 4 बजे के आसपास
सूचना मिली की एक युवक रामेश्वर राय पिता लक्ष्मण राय उम्र 32
दिशा मैदान के लिए लीलागर नदी तरफ गया था जिसमे पानी बढ़ जाने के कारण नदी के तेज बहाव मे फंस गया है।जिसके बाद तत्काल पचपेड़ी पुलिस थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, ए एस आई अजय सोनवानी,प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे एवं वाहन चालक नवीन मिश्रा
तत्काल मौक़े पर पहुंचे।पानी के बहाव काफी तेज था एवं अंधेरा हो जाने के कारण
नदी मे फंसे युवक को रेस्क्यू करना बहुत मुश्किल था लेकिन पचपेड़ी थाना प्रभारी और साथ मे पहुंचे टीम ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे करीब 4 घंटे के भारी मशक्कत के बाद रात 8,30 बजे
रामेश्वर राय पिता लक्ष्मण राय उम्र 32 वर्ष को बाहर निकाला जा सका युवक के बाहर निकलने के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।।

साथ ही पचपेड़ी पुलिस लोगो से अपील भी कर रहे है की भारी बारिश के कारण आसपास के नदी नाला उफान पर है कृपया कोई नदी नाले के आसपास न जाए।।