बुनकरों की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा पत्रक

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
आज उत्तर प्रदेश के बुनकरों के बिजली बिल में हुए वृद्धि को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेवाल को पत्रक देकर प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया।श्री मिश्र ने बताया उत्तर प्रदेश के वस्त्र बुनकरों को किसानों की भांति विद्युत प्रतिपूर्ति योजना तत्कालीन प्रदेश सरकार के द्वारा वर्ष 2006 में शासनादेश में पावरलूम बुनकारो को फ्लैट रेट पर 150 किलोवाट की सीमा तक कराई जाने योजना शुरू किया गया था।जिसको अमान्य करते हुए अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट लागू किया गया था जिसमे 5 किलोवाट तक निर्धारित किया गया था जो पूर्णतः अव्यवहारिक है।अब 5 किलो वाट बिजली बिल में 30 गुना मूल्य वृद्धि किया गया है जो न्यायसंगत नहीं है एक ही प्रकार के वस्त्र निर्माण पर दो श्रेणी के लोगों के लागत मूल्य में बहुत ज्यादा अंतर आ रहा अब 5 किलो वाट से ज्यादा विद्युत घर वाले बुनकरों के वस्त्र बिकना नामुमकिन हो रहा है इस स्थिति में उनके सामने अपने रोजगार को बंद करने के अलावा अन्य कोई मार्ग नहीं दिखाई दे रहा।अब प्रधानमंत्री जी बुनकरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारियों को बुनकरो कि बिजली बिल में सहूलियत देने पर विचार करें। सांसद प्रवीण खंडेलवाल को पत्रक देते हुए वाराणसी जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता ,अजय तिवारी ,सत्येंद्र वर्मा ,मनोज गोयल सहित अन्य लोग शामिल रहे ।

Leave a Reply