विकास खण्ड परिसर में साढ़े आठ लाख की लागत से बने चार सीटर शौचालय पर लटक रहा ताला

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। विकास खण्ड चिरईगांव परिसर में क्षेत्रपंचायत निधि से 855728-00 रुपये से निर्मित चार सीटर शौचालय पर ताला लटक रहा है।शौचालय पर लोकार्पण का शिलापट्ट भी लगा है।लेकिन उस पर लगा ताला क्यों नहीं खुला।यह रहस्य बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कार्यालय में आने वाले लोगों को शौचालय की सुविधा मुहैया कराने हेतु क्षेत्रपंचायत निधि से आठ लाख रुपये से अधिक धनराशि खर्च कर बने चार सीटर शौचालय का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं।उसके बगल में पूर्व में बने शौचालय की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।उसके बाद भी ब्लॉक कर्मी सहित आने वाले फरियादियों को उसका उपयोग करना ही पड़ रहा है।स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के उद्देश्य की पूर्ति हेतु बने नये शौचालय पर ताला बंद होने के बारे में जब बीडीओ चिरईगांव बीएन द्विवेदी से पूछा गया तो वह एडीओ पंचायत पर डाल दिये।
इसी तरह ब्लॉक परिसर व कार्यालय में 88618 रुपये की धनराशि खर्च कर लगे सीसी कैमरे भी निष्क्रिय पड़े हैं।इस बाबत भी बीडीओ चिरईगांव से पूछा गया तो बोले कि हमें बताया कि केबल बन्दर काट दिये हैं। इसको दिखवाते हैं।