आपदा मे अवसर की तलाश। सेक्टर 52 मेट्रो पर ऑटो वालों की मनमानी, तुफान देख बढ़ा दिया किराया।

समाज जागरण नोएडा

नोएडा। आपदा एक ऐसी घटना है जो लोगों के जन जीवन को नुकसान के साथ-साथ अस्त व्यस्त कर देता है। लेकिन उसी आपदा मे लोग अवसर की तलाश मे भी लग जाते है। कुछ लोग इसके लिए इंतजार करते है और कुछ लोग मौके पर ही अवसर तलाशने लग जाते है। अक्सर आपदा को देखकर समानों के कीमतों मे बढ़ोतरी होना, किराया भारे मे बढ़ोतरी होना या फिर मनमाने ढंग से किराया वसूलने को भी आपदा मे अवसर की तलाश कहा जा सकता है। ये हालत नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो की है जहाँ पर ऑटो वालों के द्वारा अचानक किराये बढ़ाये जाने को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया देखते देखते ही भीड़ उमड़ पड़ी और अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। स्मार्ट सिटी नोएडा के स्मार्ट परिवहन व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीर शायद अधिकारियों तक नही पहुँची होगी।

नोएडा मे कल आये तुफान के बाद जहाँ लोग अपने घरों को लौटने के लिए गाडियों के तलाश मे भटक रहे थे ।वही ऑटो रिक्शा वालों ने आपदा मे अवसर की तलाश मे करते हुए किराया 10 रुपये की जगह 30 रुपये कर दिया। करे भी क्यो नही आखिर सरकार भी तो यही चाहती है । बल्कि कहती भी है कि आपदा मे अवसर की तलाश करो। अगर सरकार और प्रशासन की खुली सहमति न होता तो इनकी हिम्मत कैसे होती, कि किराया 10 रुपये की जगह 30 रुपये बढ़ा देते। तुफान के बाद की शांति के माहौल को बढ़े हुए किराये ने उस समय बढ़ा दिया जिस समय लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। और देखते देखते ही अफरातफरी का माहौल बन गया।

माहि महेन्दर नामक सोशल मिडिया से इस विडियों को शेयर किया गया है। सोशल मिडिया यूजर ने लिखा है:

नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई क्योंकि ऑटो वालो ने तूफान देख कर किराया बढ़ा दिया , नोएडा में ऑटो चालको ने आतंक काट रखा है नियमों को तोड़कर पूरे सड़क की माँ बहन एक कर देते , सोचो 10 किराए की जगह 30 रुपए लेंगे तो बेचारी जानता बिगड़ेगी ना #Noida

सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाम से बने ट्वीटर हैण्डल ने पुलिस प्रशासन पर कटाक्ष करते हुए लिखा है।

एडवोकेट शीतल कुमारी ने लिखा है।

हिमांसु द्विवेदी ने लिखा है।

अक्सर कहा जाता है कि आपदा हर किसी को एक दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए। लेकिन उसी आपदा को जब लोग अवसर बनाकर अपने जेब को भरने लगे तो मानवता कहाँ रह जायेगी। प्रशासन और सरकार को चाहिए कि ऐसे आपदा मे अवसर की तलाश मे लगे ऑटो वालों पर सख्त कार्यवाही करे। लेकिन सवाल फिर उठता है कि क्या प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगी या फिर हमेशा की तरफ लीपापोती करके मामला को निपटा लेगी। हो सकता है कि प्रशासन इसके लिए तुफान को ही जिम्मेदार ठहरा दे और सोशल मिडिया पर वायरल विडियों को अफवाह। लेकिन आप तो कम से कम इस विडियों को शेयर करके थोड़ी सी समाजिक चेतना जगा ही सकते है। तो शेयर कीजिए और कमेंट भी।

Leave a Reply