प्रधान संघ के संस्थापक महावीर दत्त शर्मा की मनाई सोलहवीं पुण्यतिथि

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संगठन के संस्थापक स्व. महावीर दत्त शर्मा की 16 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को रसूलपुर के ग्राम सचिवालय के प्रांगण में जिले के समस्त सम्मानित ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विचार प्रकट किया।
पुण्यतिथि अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने स्व . महावीर दत्त शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ग्राम प्रधानों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें उनके 29 विभागों के अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी संघर्षशीलता और सेवा भावना आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके प्रयासों से ग्राम सभाओं को कुछ महत्वपूर्ण विभागों के अधिकार प्राप्त हुए।
श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा “महावीर दत्त शर्मा ने ग्राम प्रधानों की लड़ाई लड़ते हुए जो मार्ग प्रशस्त किया, उसी पर चलकर हम सभी उनके सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं। उनका त्याग और संघर्ष हम सबके लिए आदर्श है।
पुण्यतिथि अवसर पर जिला महामंत्री मधुबन यादव, जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद,उदय प्रताप सिंह, बेचू राम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार पटेल , महेश सिंह , लाल बहादुर पटेल,रामसूरत यादव व प्रधान गगन सिंह , प्रधान घनश्याम सिंह यादव, कैलाश यादव,शिव कुमार राजभर , प्रवीण सिंह ,सोनू सिंह , संजय यादव सहित तमाम प्रधान साथी उपस्थित रहे।