महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता कि मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन धरना प्रदर्शन पर बैठे



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी – अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आहवान पर तहसील शाखा मस्तूरी के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष पंडाल लगाकर मस्तूरी विकासखंड के विभिन्न विभाग के कर्मचारी अधिकारीगण 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुरुप 20 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारीगण धरने पर बैठे। तथा अपने मौलिक अधिकार की मांग को पूरा करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की गयी।
मस्तूरी तहसील के संयोजक डाॅ. प्रदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष रामकिशोर राठौर , महासचिव राज कुमार मिश्रा, डॉ pk अग्निहोत्री ,सुरेंद्र डहरिया, सुरेंद्र त्रिपाठी ,श्रीमती अन्ना टोप्पो, रामेश्वर राठौर, शेष नारायण गुप्ता, ए. के. वैष्णव, श्रीमती धात्री सिंह, ओंकार शर्मा, श्री जगदीश साहू ,प्रेम लाल राय, दिलीप भूषण कुर्रे ,राहुद देव भारद्वाज, कीर्तन,प्रमोद कीर्ति, जगमोहन कोशले, धृतलहरे ,आर.डी. सूर्यवंशी आदी कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।