महिला की जमीन पर कब्जा , प्रशासन मौन



समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी जहां उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं के साथ न्याय करने की बात कहती है वहीं अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना निवासी सावित्री देवी पति धनश्याम मौर्य ने अपर जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरी जमीन बार्डर गांव सरवनपुर गाटा संख्या 827 में स्थित है जिसकी कई बार पैमाईश कराया गया है लेकिन सरवनपुर गांव निवासी देवेश नन्द यादव जबरदस्ती कब्जा कर रहे है महिला के घर पर दो महिला के अलावा कोई नहीं रहता है। बताते चलें कि उक्त महिला ने इसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम अमेठी, डीएम , एसपी कर चुकी है। लेकिन महिला को आज तक न्याय नहीं मिल रहा है जबकि उक्त महिला ने गाटा सांख्या692,693,695,696 का मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचाराधीन हैं जिस पर जबरदस्ती विपक्षीगण गाटा संख्या690,695 पर निर्माण करा रहे है उक्त महिला ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में न्याय की मांग की है।