मस्तूरी के राठौर मोहल्ला में रहने वाले सुपरवाइजर के सूने मकान की कुंडी तोड़कर घरेलू समान को चोरों ने किया पार।



समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित एयरपोर्ट में तैनात सुपरवाइजर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने गैस सिलिंडर, कूलर, टीवी समेत घरेलू सामान पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मस्तूरी के राठौर मोहल्ला में रहने वाले सोनू यादव आलियांस सिक्युरिटी में सुपरवाइजर हैं। उनकी पोस्टिंग ओडिशा के झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में है। बीच-बीच में वे अपने पैतृक मकान में आते हैं।

10 जुलाई को वे परिवार के साथ अपने घर आए थे। पांच छह दिन रहने के बाद वे अपनी ड्यूटी पर लौट गए। 17 अगस्त की सुबह उनके ममेरे भाई ने फोन कर बताया कि मकान की कूंडी टूटा है। इस पर गुस्र्वार की सुबह वे अपने घर पहुंचे। कुंडी तोड़कर मकान में घुसे चोरों ने गैस सिलिंडर, सिलिंग फैन, कूलर, टीवी, ट्राली बैग, टीन शेड, कांसा पीतल के बर्तन पार कर दिए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।