Breaking news : मेडिकल कालेज में बड़ा हादसा,,,बिजली बंद होने से 4 बच्चो की मौत




समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

सरगुजा ।अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू में पावर कट से बवाल मच गया. बिजली गुल होने के बाद बैटरी बैकअप में दिक्कत आने से वेंटिलेटर बंद होने से हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान अस्पताल के SNCU में 4 बच्चों की मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि नवजात बच्चों की मौत पावर कट की वजह से हुई है. जबकी 24 घंटे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अन्य कारणो से भी अन्य बच्चों की मौत की खबर है .

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देर रात बिजली गुल होने व बच्चों की मौत की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अधिकारियों पर भड़के हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव आर. प्रसन्ना को जाँच के निर्देश दिए हैं. मंत्री सिंहदेव ने कहा सीएम से चॉपर का आग्रह किया है, चॉपर नहीं मिला तो सड़क मार्ग से तत्काल अम्बिकापुर निकलूँगा.वही स्वास्थ्य मंत्री हेलीकप्टर से अस्पताल पहुच कर मौत के कारणों की समीक्षा करेंगे.

मेडिकल कालेज अस्पताल में बड़ी घटना की वजह से मासूम बच्चो की मौत की बिजली बंद होने की वजह से परिजन अस्पताल प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगा रहे है बताया जा रहा है कि बिजली सरप्लस राज्य होने के दर्जा करने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र के मेडिकल कालेज अस्पताल में बिजली बंद होने अफरा तफरी मच गई थी । वही पूरे मामले की सूचना मिलते ही सरगुजा के कलेक्टर अस्पताल पहुच कर मातृ शिशु वार्ड का निरीक्षण कर रहे है मौके पर स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है ।