मिलावटी खाद्य पदार्थ के सामानों को ना बेचे अन्यथा होगी कार्यवाही*

संवाददाता लालगंज (प्रतापगढ़)*: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के जन जागरूकता लाइसेंस पंजीकरण कैंप में पहुचें खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालगंज पहुंचे रोशन सिंह ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सुरक्षित आहार ही स्वस्थ जीवन का आधार है। जब हम शुद्ध और अशुद्ध की पहचान कर के खाद्य पदार्थो का सेवन करेंगे तो हमें किसी भी प्रकार की बीमारी से जूझना नहीं पड़ेगा। कहा कि हमें गर्मी में ज्यादा मसाले का उपयोग नहीं करना चाहिए जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई व्यापारी मिलावटी सामानों की बिक्री कर रहा है तो वह बंद कर दे अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। दुकानदार केमिकल का प्रयोग कदापि न करें। कलर युक्त सामान न बेचे सामानों को ढक कर बेचे दुकानों में बेसिन और पेपर की उचित व्यवस्था हो दुकानदार अपने पंजीकरण लाइसेंस को दुकान में लगाकर रखें। साथ ही जिन दुकानदारों ने अपने लाइसेंस का  रिनवल नहीं कराया है वह तत्काल रिनवल करा ले और जुर्माने से भी बचे और जिनके रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस अभी नहीं बने हैं। वह कार्यालय आकर लाइसेंस बनवा ले अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना और कार्यवाही की जाएगी इस दौरान विजय मोदनवाल, सुनील मोदनवाल ,महेश जायसवाल, गामा जायसवाल, टिंकू मोदनवाल, रामाशंकर यादव, सतीश, प्रभु, मनोज, अनिल मोदनवाल, आदि मौजूद रहे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन सिंह