खनन बल ने अवैध खनन में संलिप्त 03 सफेद बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त कर किया सिकटी थाना को सुपुर्द

सिकटी।

जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम के विरूद्ध जिला खनन कार्यालय, अररिया द्वारा लगातार छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज सिकटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरगंज पुल, जो बकरा नदी पर निर्मित है के निकट औचक निरीक्षण कर खान निरीक्षक, अररिया, श्री राजीव रंजन सिंह द्वारा खनन बल की उपस्थिति में 03 सफेद बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त कर सिकटी थाना को सुपुर्द करते हुए अवैध खनन में संलिप्त वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान तीनों ट्रेक्टर के वाहन चालक, वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे। मौके पर तीनों ट्रेक्टर ओवरलोड पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर संख्या BR38GA6055 (सोनालिका) पर 27,663 रूपये, BR38G3529 (सोनालिका) पर 29,795 रूपये एवं एक (नंबर स्पष्ट नहीं) महिंद्रा ट्रैक्टर पर 30,375 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं इससे पूर्व दिनांक 02.08.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर जिला अंतर्गत कोशी धार दियारी पुल के नीचे सफेद बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर अररिया थाना को सुपूर्द किया गया था। इस छापेमारी के दौरान भी छापेमारी दल को देखते ही दोनों ट्रेक्टर के वाहन चालक फरार हो गए थे। इनके विरुद्ध भी जुर्माना लगाया गया है तथा अवैध खनन कर्ताओं एवं वाहन के मालिक/चालक पर खनिज चोरी करने के आलोक में विधि सम्मत कार्रवाई हेतु प्राथमिक की दर्ज कराई गई।