समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा
ग्रामीण विकास कार्य मंत्री एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री बनने के बाद पहली बार महागामा पहुंची दीपिका पांडे सिंह का महागामा गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय महागामा में गर्म जोशी के साथ स्वागत किया कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री को बुके देकर तथा माला पहनकर स्वागत किया इस अवसर परशायर कलीमुल्लाह परवाना में शायराना अंदाज में दीपिका पांडे सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि आज दीपिका पांडे मंत्री बनकर आई है इसलिए तो महागामा की जनता का भरपूर बधाई मिल रही है इस अवसर पर ग्रामीण विकास कार्य मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि महागामा की जनता के अटूट विश्वास और आशीर्वाद से वह दोबारा मंत्री बनी है उन्होंने विकास के मुद्दे पर कहा कि राज्य जिला एवं महागामा विधानसभा का विकास की उनकी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र में अमन चैन और भाईचारा का वातावरण बना रहे यही उनका प्रयास रहेगा सभी पिछली बातों को भुलाकर वह सभी लोगों को विकास में भागीदार बनेगी विकास की रोशनी हर गली तक पहुंचे यही उनका प्रयास रहेगी इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाई जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की ताकि मंत्री बनने के बाद भी वह क्षेत्र की जनता से जुड़ी रहेगी मौके पर राजद नेता अत्ताउर रहमान सिद्दीकी और झामुमो नेता मृत्युंजय सिंह देवी लाल सोरेन मोहम्मद नईमअसलम , परवेज नवल किशोर भगतमुन्ना राजा तनवीर राजा रंजना झा ललिता देवी जिला परिषद सदस्य नगमा आरा अधिवक्ता परमानंद प्रसाद आदि ने भी स्वागत से जुड़े अपने-अपने विचार रखे एवं मौके पर कांग्रेस प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा का पुकता बंदोबस्त प्रशासन की तरफ से किया गया था