पटना में मेंन हॉल का ढक्कन चुराते बदमाशों का फोटो सीसीटीवी में हुआ कैद

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ स्मैक, दारू, गांजा ड्रग्स आदि का नशा सेवन करने वाले बदमाश अब पैसे के लिए नाला का मेन होल का ढक्कन भी चुराने लगे हैं। मैनहोल का ढक्कन चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। वार्ड नंबर 5 के पूर्व वार्ड पार्षद एवं वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि रमेश यादव ने बताया कि मिल्लत कॉलोनी और आसपास के इलाके में लगातार में हॉल का ढक्कन चोरी हो रहा है। उनके पड़ोस में वार्ड नंबर 2 में भी कई मैनहोल का ढक्कन चोरी हुआ है। मिल्लत कॉलोनी में जहानाबाद में एक बड़े अधिकारी का मकान है जहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में मेन हॉल का ढक्क्न चुराए जाने की पूरी करतूत कैद हो गई। वार्ड पार्षद रेशमी देवी ने बताया कि मामले में थाना पुलिस को कैमरे की जांच करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए। मेंन हॉल का ढक्कन चुराने के बाद लगातार इलाके में लोगों की दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply