“…… मिसिर जी!अहां छातापुर सों चुनाव लड़ू, लोहे लोहा कै काटय छै, हम सभ सब तरहे साथ छी आ रहब”

आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर संजीव मिश्रा ने स्वजन परिजन पुरजन गुरूजन के साथ किया विमर्श

छातापुर /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

सीमांचल के पूर्णियां लोकसभा एवम रूपौली विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ एन डी ए एवम इंडी अलायन्स को मिट्टी पलीत कर निर्दलीय प्रत्याशी ने जिस तरह जीत हासिल किया है उससे दोनों गठबंधन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन में अभी से हीं अलर्ट मोड में है। इधर सुपौल जिला के हॉट सीट छातापुर विधानसभा से वरीय समाजसेवी छातापुर के वासी सह पैनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा के चुनाव लड़ने की घोषणा से छातापुर का राजनीतिक तापमान में उछाल आ गया है।
अपने पैतृक गांव छातापुर के रामपुर में बड़े बुजुर्गों स्वजन परिजन पुरजन गुरूजन के साथ संजीव मिश्रा ने बैठक कर सभी से वार्तालाप किया।
श्री मिश्रा ने आगतों के समक्ष कहा कि “कल ये बात नहीं कहिएगा कि आप हम सबों से पूछे बगैर चुनावी अखाड़े में आ गए है। सबों ने एक स्वर से कहा कि बिना किसी राजनीतिक पद के छातापुर के सर्वांगीण विकास में आप जिस तरह कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। यदि आप पद पर आ जाएं तो सोने पे सुहागा वाली कहावत चरितार्थ होगी। कोई दल टिकट दे या ना दे आपको जनता टिकट देगी, विजयी बना कर इस बार भेजेगी।
हे यौ मिसर जी। लोहे लोहा कै काटय छय। अहां सब मामले में परिपूर्ण छी। अहाँ छातापुर सै हीं चुनाव लड़ू।हम सभ सब तरहे साथ छी आ रहब।
फ्रेंड्स ऑफ संजीव मिश्रा की मानें तो छातापुर के सभी पंचायत से सैंकड़ों की संख्या मे लोग आए बड़ी देर तक वार्तालाप चली और निष्कर्ष हुआ कि आप चुनाव लड़े रूपौली और पूर्णियां जैसे हालात यहां है।