दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत लोसोदिकी गांव के स्पोर्टस मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक संघ के द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में खेल में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम एवं दितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभाओं को खरसावां विधायक दशरथ गागराई के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभाओं ने खेल कुद में अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों की वाह वाही लूटा। खेल कुद प्रतियोगिता के साइकिल रेस माटा चाकी प्रथम स्थान एवं रामराई बोदरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बैलुन फोड में मीना बोदरा प्रथम,शिवानी सामाड द्वितीय,हांडी फोड़ में आशा पुर्ती विजेता बनी। जबकि बच्चों के दौड में लक्ष्मण सवैया प्रथम व राज तैसुम द्वितीय, बच्चों का मेढक रेस में साजन सामड प्रथम व बामिया लामाई द्वितीय,बोरा रेस में सोयम हेम्ब्रम प्रथम व समीर बेहरा द्वितीय, बच्चियों के दौड में मनीषा बोदरा प्रथम व बादुरी जोंको द्वितीय,चाकलेट रेस में छोटे लाल जामुदा प्रथम व अक्षय नायक द्वितीय,बडी लडकियों के दौड में हीरामनी दिग्गी प्रथम व संतोषी नायक द्वितीय,जलेवी रेस में सचिन महतो प्रथम,जवानों के तीन पैर दौड में अमर सिंह पुर्ती प्रथम व जामुदा गुरूद द्वितीय,रिले रेस में एसएसआर तेलागंजुडी के गुप प्रथम व बीडीसी हातनातोडांग गुप द्वितीय,जवानों का जूता रेस में गांधी मोहन सिंह कुमार प्रथम व बिरसा गागराई द्वितीय,लड़कियों की चुका रेस में सोमबारी बोदरा प्रथम व माधुरी जोंको द्वितीय,जवानों की दौड़ में तुरी काडिंयाग प्रथम व बिमो चंदन द्वितीय, सुई धागा रेस में रानी मुंडारी प्रथम व गुरवारी बोदरा द्वितीय,बूढों की दौड में बुढे शेर बोदरा प्रथम स्थान एवं एकांटे बोदरो द्वितीय एवं गुरूचरण महतो तृतीय तथा सामान्य ज्ञान में अभिषेक मंडल प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई,समाजसेवी बांसती गागराई,डॉ विजय गागराई,मुखिया राम सोय,मुन्ना सोय,दुवाषी प्रधान,दुबराज महतो,धनसिंह तियु,डेविस महतो,डाक्टरी प्रधान,तरणी प्रधान लक्ष्मीकांत महतो,शिवशंकर महतो,डोमन प्रसाद महतो,प्रदीप प्रधान,समलेश महतो,कृष्णा महतो,सज्जन प्रधान दलगोविंद महतो,यदुनंदन प्रधान कालीया जामुदा आदि उपस्थित थे।