उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां शहीद स्थल पर 1 जनवरी 2025 को आयोजित श्रद्धांजलि सभा की तैयारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक खरसावां विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में की गई। साथ ही खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर शहीद स्माधि स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया।कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व डॉ
मनमोहन सिंह के सम्मान में झारखंड में 7 दिनो का राजकीय शोक घोषित कर किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार शोक दिवस के रूप में शहीद दिवस मनाया जाएगा। साथ ही शहीद दिवस पर किसी तरह का सभा नही होगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,गांडेय के विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने आने की सहमति मिल गया है। इसके अलावा कई सांसद,मंत्री व विधायक भी पहुचेगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले खरसावां के बीर शहीदो को श्रद्वाजंलि देगे। इसके बाद प्रेस को संबोधित कर खरसावां खेरसे मुंडा के शिलापट पर श्रदा-सुमन अर्पित करगे। उन्होने कहा कि शहीद स्थल संकल्प लेने एंव प्रेरणा का केन्द्र है। समाधि कि पवित्रता को बनाये रखना हम सबों का दायित्व बनता है। खरसावां के बीर शहीदों को पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा-अर्चना कर श्रद्वाजंलि दी जाएगी। ताकि शहीदों आत्माओं का शांति प्रदान हो। श्री गागराई ने बताया कि खरसावां शहीद दिवस के दिन दोपहर 1 बजे खरसावां तसर मैदान से झामुमों का एक जुलूस पांरपरिक तरीके से निकलेगी। जो शहीद स्माधि स्थल पहुंचकर सादगी और पांरपरिक तरीके से शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई,झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो,झामुमो नेता सह सरायकेला के पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली,जिप कालीचरण बानरा, सुधीर महतो,रानी हेम्ब्रम,अरूण जामुदा,मुन्ना सोय,कृष्णा चन्द्र प्रधान, सानगी हेम्ब्रम,केदार प्रधान, दशरथ महतो,यशवंत प्रधान,चितामणी महतो,सुकरा महतो,अर्जुन गोप,संजू हाईबुरू,योशदा गोप,धानु मुखी,रोहित प्रधान,नागेन सोय,राजेन हांसदा,अशोक प्रधान सुरेश महांती आदि नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।