परीक्षा 28 अक्टूबर 2024 तक चलेगी
मुरलीगंज।
के पी कॉलेज, मुरलीगंज में बारहवीं कक्षा के सभी छात्र/छात्राओं के लिए मासिक परीक्षा 21 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है जो 28 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। यह परीक्षा छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए महत्वपूर्ण है और सभी छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रही है।
कॉलेज के वरीय प्राध्यापक सह आज के प्रभारी प्रधानाचार्य महेंद्र मंडल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को भी दोनों पालियों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रूटीन के तहत परीक्षा ली गई। ली जा रही इस कदाचार मुक्त परीक्षा के सफ़ल संचालन में परीक्षा नियंत्रक डॉ.रवीन्द्र कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार जहां पूरी तन्मयता के साथ डटे दिख रहे हैं वहीं कॉलेज के प्राध्यापक डा.मो.अली अहमद मंसूरी, डा पूनम कुमारी, डा.विजय पटेल, डा.सुशांत कुमार सिंह, डा. शंकर रजक,डा.नित्यानंद पासवान, कॉलेज कर्मी नीरज कुमार निराला सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी परीक्षा के सफ़ल संचालन में लगे हुए हैं।