महागामा में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया

समाज जागरण मनोजकुमारसाह
गोड्डा

आज दिनांक 17.7.2024 दिन बुधवार को महागामा में मोहर्रम पर्व का निशान और ताजिया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया इस पर्व में सारे मुसलमान कलाम पाक की तिलावत करते हैं रोजा रखते हैं इसी पर्व में हमारे इमाम और हुसैन का शहादत हुआ था जो सभी मुस्लिम इस पर्व कोमानते हैं और पूरे भारत में नहीं पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ मांगते हैं जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारुन रशीद ने कहा कि हम लोग ताजिया और निशान उठते हैं और इमामबाड़ा पर फातिया करते हैं अमन और चैन की दुआ मांगते हैं और इमामबाड़ा से लेकर बाजार होते हुए थाना जुलूस लेकर जाते हैं और महागमाथाना से गंगासागर और गंगासागर से पूर्व मुखिया हेमंत ब्रह्मम जी के यहां से होते हुए पूर्व राजा जी के दरबार पर ताजिया निशानलगाते हैं और वहां से उठाते हैं फिर बाजार होकर इमामबाड़ा पर रखते हैं और इमामबाड़ा से उठाकर शाम 5:00 बजे केचुआ चौक से होते हुए महुवारा से लौगाई से धर्मपुर पोखर में हम लोग शाम 7:30 बजे पहलाम करते हैं और शांति का संदेश देते हैं इस जुलूस में हमारे महागामा के सभी लोग मोहम्मद सराज मोहम्मद सरफराज मोहम्मद नजीर मोहम्मद जहांगीर मोहम्मद बबलू मोहम्मद कयूम मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद सरफराज मोहम्मद शराफत मोहम्मद फारूक मोहम्मद अली हुसैन मोहम्मद शरीफ मोहम्मद असलम मोहम्मद शमशाद मोहम्मद फिरोज मोहम्मद राशिद बेटा मोहम्मद मुन्ना मोहम्मद नौशाद मोहम्मद भोला मोहम्मद मोहम्मद शहाबुद्दीन खलीफा मोहम्मद अली हुसैन मोहम्मद साबिर बेटा आदि सभी शामिल थे