मुखबिरी के शक में दबंग ने की मारपीट, महिला समेत 2 घायल

चांदपुर जेल से लौटे दबंग


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बिजनौर आसिफ अख्तर के साथ मौसुफ खान


जनपद बिजनौर क्षेत्र चांदपुर जेल से लौटे दबंग व्यक्ति ने मुखबिरी के शक में गांव में आकर मारपीट की दबंग की पिटाई से एक महिला उसकी नाबालिग पुत्री और उसका नाबालिग पुत्र घायल हो गए हैं
मामला तहसील चांदपुर के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर तिगरी का मारपीट का एक मामला सामने आ रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है मारपीट में घायल महिला का आरोप है कि गांव का ही दबंग मुजम्मिल दिल्ली में चोरी के इल्जाम में जेल गया था जो जेल से वापस आने के बाद गांव आया और उसने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की महिला का आरोप है कि दबंग जेल से लौट आया है और हमारे ऊपर मुखबिरी का आरोप लगा रहा है जिसको लेकर उसने गांव में हमारे साथ मारपीट की है मारपीट का वीडियो भी हमारे पास है मारपीट में महिला और उसकी नाबालिग पुत्री तथा उसका एक नाबालिग पुत्र घायल हुए हैं साथ ही महिला ने मुजम्मिल सहित चार लोगों को नामजद करते हुए थाना हीमपुर दीपा में शिकायत की है पीड़ित महिला का आरोप है कि दबंग मुजम्मिल गांव अकबरपुर तिगरी का ही निवासी है लेकिन बदमाश किस्म का आदमी है इससे पहले भी अमरोहा में बैंक मैनेजर से मारपीट में जेल जा चुका है। बिजनौर से भी एक मामले में वह जेल गया था अभी तिहाड़ जेल से लौटा था और अब उसने हमारे साथ मुखबिरी के शक में मारपीट की है मेरे पति खेत पर गए हुए थे उनको रोक कर धमकाया है फैसला करने का दबाव बना रहा है धमकी दे रहा है फैसला नहीं किया तो तुझे भी देख लेंगे