अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 05 दिसम्बर 2024:–आदित्यपुर में गुरुवार को नगर निगम प्रशासन के नेतृत्व में दो पार्ट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यहां पहले जहां आदित्यपुर थाना रोड में अभियान चलाया गया जबकि दिन के 2 बजे के बाद मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर बुलडोजर चला सर्विस लेन के अतिक्रमण को हटाया गया. बता दें यह अभियान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें यातायात पुलिस के साथ आदित्यपुर थाना की टीम शामिल रही. आज यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें रोड किनारे पक्के स्ट्रक्चर और झोपड़ियों में चल रहे दुकानों को ध्वस्त किया गया. जिसमें थाना रोड के करीब 50 दुकानों को तोड़ा गया. जिसके बाद दुकानदारों के विशेष अनुरोध पर नगर निगम प्रशासन ने आधी टूटने के बाद बाकी दुकानदारों को 2 दिन का मोहलत सामान हटाने के लिए दिया गया अब बाकी दुकानों को हटाने का काम रविवार को दोबारा चलेगा. वहीं मुख्य मार्ग के सर्विस लेन से भी करीब 40 से 50 फुटपाथी दुकानों को तोड़ा गया. बता दें कि पूर्व में ही नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार 5 दिसंबर को खरकई पुल से होते हुए आकाशवाणी चौक , शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर थाना रोड, इमली चौक, एस टाइप चौक एवं निगम जाने वाले रस्ते एस टाइप में मुख्य सड़क एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की चेतावनी दी थी. बता दें कि आए दिन जाम एवं दुर्घटना की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. खरकई पुल पर फल बेचने वाले ठेले की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी पूर्व में भी कई बार हटाया गया था लेकिन स्थिति यथावत बन जा रही है. इस गंभीरता को ध्यान रखते हुए ही 3 दिन पहले यातायात प्रभारी एवं निगम के द्वारा संयुक्त अभियान चलते हुए जुर्माना अधिरोपित किया गया था. साथ ही पुनरावृति होने पर नगरपालिका अधिनियम एवं यातायात नियमानुसार कार्यवाई जारी रहेगी. आज के अभियान में मजिरट्रेट के रूप में गम्हरिया प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारूल सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, नगर निगम के सिटी प्रबंधक रवि कुमार भारती और देवाशीष प्रधान और सशस्त्र बल शामिल थे. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि अभियान अभी जारी रहेगी और नगर निगम के सभी क्षेत्रों में किये गए अतिक्रमण की हटाया जाएगा.