नगरपालिका बरवाला चेयरमैन और पार्षदों ने अपने-अपने पद व गोपनीयता की ली शपथ 

बरवाला शहर की जनता ने एक छोटे से व्यक्ति को पहुंचाया बड़े पद पर — रमेश बैटरी वाला

पार्षद मोहन सिंह साइकिल से पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह में 

शहर की जनता ने एक अच्छी टीम चुनकर भेजी नगरपालिका में–  डिप्टी स्पीकर

जनता मे सबसे अधिक नजदीक होता है पार्षद– मेयर

चेयरमैन और पार्षद शहर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे –भाजपा  जिलाध्यक्ष

चेयरमैन और पार्षदों ने शाम को नगरपालिका में संभाला अपना कार्यभार

हिसार (राजेश सलूजा): बरवाला शहर के अग्रोहा मार्ग पर स्थित राजमहल हाल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगरपालिका बरवाला के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश बैटरी वाला और शहर के कुल 19 वार्डो के पार्षदों ने अपने-अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ एसडीएम राजेंद्र कुमार द्वारा दिलवाई गई। इस समारोह में सबसे पहले शहर के नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश बैटरी वाला द्वारा अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली गई। इसके बाद बारी-बारी से वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 19 के पार्षदों संजय कुमार, दिनेश  बजाज, राजा मेहता, मीनू रानी शर्मा, सतबीर सैनी, रीना, धर्म सिंह, जया रानी, सोनिया, सुमन नौथावत, पुष्पा, मंजू रानी, कांता देवी, ज्योति बंसल, रामपाल, कविता रानी, मोहन सिंह, राधेश्याम गूदंली व ताराचंद द्वारा अपने-अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली गयी। मंच संचालन वार्ड नंबर 3 के पार्षद राजा मेहता ने किया। वार्ड नंबर 17 के नवनिर्वाचित पार्षद मोहन सिंह अपनी साइकिल चला कर शपथ ग्रहण समारोह राजमहल में पहुंचे। इस समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हिसार मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक वेद नारगं, सीमा गैबीपुर, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीर चक्र, चुनाव प्रभारी आशा खेदड़, शमशेर पंघाल, जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू, देवेंद्र शर्मा, मनोज रहेजा, मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा व महेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस समारोह में संत महाराज कवंलानंद, महाराज स्वीटी,  संत नीलम बाई और वृंदावन से पधारे महाराज सुरेश चंद्र शास्त्री ने पहुंच कर नवनिर्वाचित चेयरमैन और पार्षदों को अपना आशीर्वाद दिया। इस समारोह में उपस्थित शहर के लोगों से पंडाल खचाखच भरा हुआ था और पंडाल भी छोटा पड़ गया।  नवनिर्वाचित चेयरमैन रमेश बैटरी वाला ने शपथ लेने के बाद महाराज संत कवंलानंद महाराज स्वीटी, संत नीलम बाई व वृंदावन से पधारे सुरेश चंद्र शास्त्री से अपनी धर्मपत्नी अलका सरदाना के साथ आशीर्वाद लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र वीरचक्र ने अपने संबोधन में कहा कि शहर की जनता ने चेयरमैन और पार्षदों को सेवा करने का मौका दिया है। चेयरमैन और पार्षद शहर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपना अपना कार्य करेंगे। इस समारोह में मेयर गौतम सरदाना ने अपने संबोधन में कहा कि जनता से सबसे अधिक नजदीक पार्षद होता है। पार्षद वार्ड के विकास के लिए दिन-रात एक करते हैं। नगरपालिका चेयरमैन ने शपथ लेने से पहले ही विभाग के अधिकारियों से मिलकर शहर की समस्याओं का जायजा ले लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चेयरमैन रमेश बैटरी वाला और पार्षदों को अपना आशीर्वाद दे दिया है। उन्होंने कहा कि बरवाला शहर की सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष लाकर समाधान करवाने का काम किया जाएगा। इस समारोह में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि बरवाला शहर के लोगों ने एक अच्छी टीम चुनकर नगरपालिका में भेजी है। लोकतंत्र की पहली कड़ी पार्षद होता है। चेयरमैन समेत तमाम पार्षदगण आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और शहर का विकास करवाएंगे। बरवाला शहर को एक अच्छा शहर बनाएंगे और विकास कार्यों में तेजी लाने का काम करेंगे। महाराज स्वीटी ने अपने प्रवचनो में चेयरमैन और पार्षदों को पूरी ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी और प्रभु चैन की बजा दो बंसी भजन का गुणगान करके माहौल को भक्तिमय बना दिया। चेयरमैन रमेश बैटरी वाला ने अपने संबोधन में कहा कि शहर की जनता ने छोटे से व्यक्ति को बड़े पद पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पार्षदों की पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। शहर की तमाम समस्याओं को दूर करवाने का काम करेंगे। जब वो आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास पहुंचे तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी हर मांग को पूरा किया जाएगा। बरवाला शहर के प्रति आपके सपनों को पूरा करवाने का काम करेंगे। विकास कार्यों की ग्रांट को विकास कार्यों में भ्रष्टाचार मुक्त लगाने का काम करेंगे। इस दौरान प्रधान सतीश बंसल और तरसेम राजलीवाला ने नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरी वाला और  वार्ड नंबर 15 के पार्षद रामपाल और वार्ड नंबर 13 की पार्षद कांता देवी तथा वार्ड नंबर 14 की पार्षद ज्योति बंसल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। शाम को नगरपालिका कार्यालय में चेयरमैन रमेश बैटरी वाला और समस्त पार्षदों ने अपना कार्यभार भी संभाला। इस अवसर पर पंजाबी महासभा राष्ट्रीय सचिव महेंद्र नारंग, रिटायर प्रिंसिपल ओमप्रकाश वधवा, केवलकृष्ण मलिक, वीरभान ढीगड़ा,  भीम सेन मक्कड़, प्रधान विक्की रहेजा, संजय जुनेजा, सचिव राजन चावला, महेंद्र सेतिया, डॉक्टर वेद मेहता, सुभाष बजाज, सचिन मेहता, आशा चुघ, मंजू मेहता, सुनील मेहता, कैलाश कक्कड़, हरीश कथुरिया, सुबे सिंह शेखावत, जिले सिंह शेखावत, दलबीर आर्य, बजरंग सोनी,  राजबीर वर्मा, रोशन घनघस व संजीव भाटिया समेत हजारों की तादाद में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।