*नगर पंचायत अध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण

चोपन। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में “संभव दिवस” का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनता की समस्याओं को सुना जाता है और उसका समाधान किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सूरज कुमार ने अपने वार्ड में खराब हैंडपंप की शिकायत दर्ज कराई, वहीं रोमी कुमार ने नाली जाम होने की समस्या से अवगत कराया। इसके अलावा, अनुज कुमार ने लाइट खराब होने का प्रार्थना पत्र देकर उसे शीघ्र सही कराने का अनुरोध किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधितों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। संभव दिवस के तहत नगर पंचायत प्रशासन जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply