*नैनो उर्वरक किसानो के सच्चे साथी*: विजय कुमार



*बीपैक्स दहेव और हरीपुर सुजानगंज मे किसान सभा  आयोजित*

*वाराणसी।*
सुजानगंज ब्लॉक के बी – पैक्स  दहेव एवं बी पैक्स हरीपुर सुजानगंज पर किसान सभा का आयोजन किया गया।
     किसान सभा मे एडीसीओ विजय कुमार ने किसानो को संबोधित करते हुए उन्हे नई और उन्नत तकनीक के साथ चलने की सलाह दी। विजय कुमार ने कहा कि नैनो उर्वरक ही कृषि जगत का भविष्य है।नैनो उर्वरक किसानो के सच्चे साथी हैं।
      क्षेत्रीय अधिकारी इफको संजय यादव ने कहा कि नैनो उर्वरक खरीदने मे सस्ता और ढुलाई मे आसान है, इसकी प्रभावोत्पादकता दानेदार उर्वरक की तुलना मे  डेढ़ गुनी से भी अधिक होती है।
        इफको एफएसए राजेश यादव ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका के बारे मे उपस्थित जनसमुदाय को विस्तार से जानकारी दी।
         कार्यक्रम में एडीसीओ मछलीशहर विजय कुमार ,  क्षेत्रीय अधिकारी इफको संजय यादव , एडीओ सुजानगंज शिल्पा तिवारी, इफको एसएफए जौनपुर राजेश यादव
अध्यक्ष बी पैक्स दहेव सुजानगंज, एसएफए हॉटस्पाट विवेक बरनवाल एमडीई अजीत यादव व लगभग 60-65 किसान मौजूद रहे
      क्षेत्रीय अधिकारी इफको  संजय यादव  द्वारा किसानों को इफको के नैनो यूरिया व नैनो डीएपी सागरिका जैव उर्वरक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
     एडीओ सुजानगंज शिल्पा तिवारी ने बताया कि
नैनो डीएपी को 5 एमएल प्रति किलो बीज की दर से बीज का शोधन करते हैं तथा बीज को 20-30 मिनट तक छांव में सुखाने के उपरांत बुवाई करनी श्रेयस्कर है ।
        एमडीई अजीत यादव ने बताया कि  नैनों डीएपी तरल का जड़, कंद, सेट पर उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है।
ड्रोन से छिड़काव पर 200 रुपये प्रति बीघा खर्च आता है। आज की आवश्यकता है कि रासायनिक उर्वरक को कम करके वैकल्पिक उर्वरकों को किसानों द्वारा प्रयोग में लाया जाए ताकि वायु प्रदूषण,जल प्रदूषण,और मृदा प्रदूषण में सुधार हो सके।
(फोटो)

Leave a Reply